Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 22-23 November 2020 in Hindi

Nov 23, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. भारत को 2023 में होने वाली किस बैठक की अध्यक्षता प्रदान की गयी है?

उत्तर- G-20 देशों की बैठक। 


Q2. रिजोर्नेंस कंसल्टेंसी लिमिटेड वैंकुअर ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की लिस्ट में किस भारतीय शहर को जगह प्रदान की है?

उत्तर- दिल्ली (62वां स्थान)


Q3. किस टीवी अभिनेत्री का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया है?

उत्तर- लीना आचार्य। 


Q4. अरब सागर में भारत, सिंगापुर एवं थाईलैंड के बीच किस सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण को शुरू किया गया है?

उत्तर- सिटमैक्स-20 


Q5. भारत के किस मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ ने एक मिनट में अपने सिर से 64 बोतल तोड़ने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है?

उत्तर- प्रभाकर रेड्डी। 


Q6. भूटान की राजमाता ग्यालयूम सांग्ये को उनके किन कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने व्यक्तिगत श्रेणी के जनसँख्या अवार्ड 2020 के लिए चुना है?

उत्तर- लैंगिक हिंसा रोकने और महिला स्वास्थ्य के लिए। 


Q7. जो बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन के लिए किस भारतीय मूल की किस महिला को नीति निदेशक नियुक्त किया है?

उत्तर- माला अडिगा। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 91,39,866 (1,3३,738 मौतें).


Q9. कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका में विभिन्न समुदायों की मदद के लिए सेवा इंटरनेशनल एनजीओ को किस सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- लव टेक्स एक्शन पुरस्कार। 


Q10. एनसीसी ने 22 नवंबर को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?

उत्तर- 72वां स्थापना दिवस। 


Q11. तनावग्रस्त फर्म के परिसमापक (liquidator) द्वारा परिसंपत्तियों के हस्तांतरण पर विनियमों में किस रेगुलेटर ने संशोधन किया है?

उत्तर- आईबीबीआई |


Q12. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने अकाल के खतरे में सात देशों को 100 मिलियन डॉलर जारी किये हैं?

उत्तर- संयुक्त राष्ट्र |


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles