Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 November 2020 in Hindi

Nov 24, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. रेसलिंग के किस खिलाड़ी ने अपने 30 साल के WWE करियर के बाद सन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर- अंडरटेकर। 


Q2. ट्विटर पर कौन सी बैंक दुनियाभर में 10 लाख फॉलोवर्स के साथ सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक बन गया है?

उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक। 


Q3. जो बाइडेन ने क्लाइमेट चेंज की जिम्मेदारी के लिए किसे नियुक्त किया है?

उत्तर- जॉन कैरी। 


Q4. कौन बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर- एलन मस्क। 


Q5. किस टेनिस खिलाड़ी ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है?

उत्तर- डेनियल मेदवेदेव।


Q6. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 24 से 29 नवंबर के बीच किन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं?

उत्तर- बहरीन, यूएई और सेशेल्स। 


Q7. तमिल फिल्मों के किस मशहूर अभिनेता का 60 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है?

उत्तर- थवासी। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 91,77,841 (1,34,218 मौतें).


Q9. अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किसे विदेश मंत्री एवं एनएसए के पद के लिए नियुक्त किया है?

उत्तर- एंटनी ब्लिंकेन (विदेश मंत्री), जेक सुलिवन (एनएसए)


Q10. दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को एमी अवार्ड्स 2020 की तरफ से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- बेस्ट ड्रामा सीरीज। 


Q11. 2018 से, 18 नवंबर को आयुष मंत्रालय से सम्बंधित कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- नेचुरोपैथी दिवस


Q12. भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय ने पहली बार भूमि प्रबंधन प्रणाली (LMS) के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है?

उत्तर- रक्षा मंत्रालय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles