Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 December 2020 in Hindi

Dec 03, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. एमडीएच ग्रुप के मालिक का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- महाशय धर्मपाल गुलाटी। 


Q2. ब्रिटेन में सरकारी एजेंसी की मंजूरी के साथ दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन आ गयी है, वैक्सीन का नाम क्या है?

उत्तर- फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन। 


Q3. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने किस चक्रवाती तूफान के खतरे के कारण कन्याकुमारी और केरल में रेड अलर्ट जारी किया है?

उत्तर- बुरेवी चक्रवात। 


Q4. फॉर्चून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में कौन सी कंपनी प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है?

उत्तर- रिलायंस इंडस्ट्रीज। 


Q5. कौन सा भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है?

उत्तर- विराट कोहली। 


Q6. भारतीय युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- बीवी श्रीनिवास। 


Q7. इंग्लैंड के खिलाड़ी ने टी-20 इतिहास में अब तक के सर्वाधिक रेटिंग अंक 915 हासिल किये है?

उत्तर- डेविड मलान। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 95,34,965 (1,38,648 मौतें).


Q9. आज के दिन (3 दिसंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व दिव्यांग दिवस। 


Q10. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का 76 वर्ष की उम्र निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- मीर जफरुल्लाह खान जमाली। 


Q11. पेत्रोदाव डेसीयन फोर्ट्रेस किस देश में स्थित एक प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल है?

उत्तर- रोमानिया


Q12. एशियाई विकास बैंक (ADB) किस राज्य में बिजली वितरण को बेहतर बनाने के लिए 132.8 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा?

उत्तर- मेघालय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles