Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 06-07 December 2020 in Hindi

Dec 07, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बन गए हैं?

उत्तर- जेहान दारुवाला।


Q2. किस टीवी अभिनेत्री का कोरोना के कारण निधन हो गया है?

उत्तर- दिव्या भटनागर।


Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस परियोजना का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर- आगरा मेट्रो परियोजना।


Q4. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में कितने विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है?

उत्तर- छह विकेट। 


Q5. चीन ने मौजूदा सुपर कंप्यूटर से 01 लाख करोड़ गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया है उसको क्या नाम दिया गया है?

उत्तर- जियुझांग। 


Q6. किस मशहूर अभिनेता का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- रवि पटवर्धन। 


Q7. भारत के किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा?

उत्तर- पश्चिम बंगाल। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 96,77,203 (1,40,573 मौतें).


Q9. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का 2020-21 के लिए किसे अध्यक्ष बनाया गया है?

उत्तर- उदय शंकर। 


Q10. आज के दिन (07 दिसंबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस। 


Q11. इमेजिन कप 2021 के भारत संस्करण के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नॉलेज पार्टनर कौन है?

उत्तर- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम |


Q12. आरबीआई की दिसंबर 2020 की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद नई रेपो दर क्या है?

उत्तर- 4.0 प्रतिशत |


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles