Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11-12 December 2020 in Hindi

Dec 12, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी?

उत्तर- 1000 खेलो इंडिया केंद्र। 


Q2. आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में कौन दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है?

उत्तर- विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)।


Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस महोत्सव को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय भारतीय महोत्सव 2020.


Q4. वालमार्ट ने भारत से वर्ष 2027 तक कितने अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है?

उत्तर- 10 अरब डॉलर। 


Q5. अमेरिका ने किस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- फाइजर। 


Q6. कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है?

उत्तर- सात फीसदी। 


Q7. आवासीय सम्पत्तियों के दाम बढ़ने के लिहाज से जुलाई-सितम्बर तिमाही में गलोबल हाउस प्राइज इंडेक्स में भारत सात स्थान खिसककर किस स्थान पर पहुँच गया है?

उत्तर- 54वें। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 98,26,774 (1,41,628 मौतें).


Q9. किस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टीशर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है?

उत्तर- महाराष्ट्र सरकार।


Q10. टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर 2020 किसे चुना है?

उत्तर- जो बाइडन एवं कमला हैरिस। 


Q11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस 93वीं वार्षिक सम्मेलन को को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI).


Q12. पूर्व पत्रकार और काॅरपोरेट एग्जिक्यूटिव उदय शंकर को किसके नए प्रेसिडेंट बनने जा रहें हैं?

उत्तर- इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles