Q1. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की 52 वर्ष की उम्र मौत हो गई है उनका नाम क्या था?
उत्तर- एम्बरोसे डलामिनी।
Q2. संस्कृत के किस विद्वान व 150 पुस्तकों के लेखक का निधन हो गया है?
उत्तर- गोविंदाचार्य।
Q3. आज जीआरएसई द्वारा निर्मित किस अत्याधुनिक युद्धपोत को लॉन्च किया जायेगा?
उत्तर- 17ए स्टील्थ फ्रिगेट।
Q4. सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को सऊदी अरब सेना ने किस सम्मान से सम्मानित किया है?
उत्तर- गार्ड ऑफ़ ऑनर।
Q5. भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना एवं एकेटरीन ने मिलकर किस युगल ट्रॉफी को जीत लिया है?
उत्तर- अल हबटूर ट्रॉफी।
Q6. किस मशहूर ब्रिटिश लेखक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर- जॉन ली कैरे।
Q7. भारत के जूनियर एशियाई चैम्पियन यशवर्धन ने किस प्रतियोगिता के छठे सत्र में 10 मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया है?
उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप।
Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?
उत्तर- 98,84,100 (1,43,355 मौतें).
Q9. युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार २०२० किस पहली गैर भारतीय को प्रदान किया गया है?
उत्तर- डॉ. कैरोलिना अरुजो (ब्राजील)।
Q10. ग्लोबल डाटा कलेक्शन ऑफ़ एनालिसिस प्लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर एजेंसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में कौन ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर- क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
Q11. किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने दुनिया के पहले उपग्रह-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क की शुरुआत की है
उत्तर- बीएसएनएल
Q12. नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और cGanga द्वारा आयोजित राष्ट्रीय-स्तरीय शिखर सम्मेलन का नाम क्या है
उत्तर- India Water Impact Summit
More. Current Affairs