Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 December 2020 in Hindi

Dec 16, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाक युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ पर आज किस ज्वाला को प्रज्ज्वलित किया है?

उत्तर- स्वर्णिम विजय मशाल। 


Q2. 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- श्रीपति खांचनाले। 


Q3. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे अमेरिकी परिवहन विभाग के नेतृत्व के लिए नियुक्त किया है?

उत्तर- पीट बटिगिएग। 


Q4. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर आयरलैंड ने कई लोगों के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक होने को लेकर कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?

उत्तर- चार करोड़ रूपए। 


Q5. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी को फ्रेंचाइजी में किस नए पद के लिए नियुक्त किया है?

उत्तर- क्रिकेट निदेशक। 


Q6. इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल को एक सत्र में तीन खिताब जितवाने वाले में एवं पूर्व फ्रांसीसी कोच का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- गेर्राड होलियर। 


Q7. भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?

उत्तर- इंटरसेप्टर सी-454.


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 99,32,548 (1,44,096 मौतें).


Q9. गृह मंत्रालय ने किस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है?

उत्तर- सनी देओल। 


Q10. आज के दिन (16 दिसंबर) को प्रतिवर्ष देश में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- विजय दिवस। 


Q11. एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने किस देश की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 448 मिलियन अमरीकी डालर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की है?

उत्तर- उज्बेकिस्तान


Q12. शंघाई सहयोग संगठन के राजनयिकों के लिए फिल्म श्रृंखला शुरू करने के लिए भारत की पहल का क्या नाम है?

उत्तर- CinemaSCOpe


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles