Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 December 2020 in Hindi

Dec 18, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. स्पोर्ट का सर्वोच्च न्यायालय, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने अगले दो साल तक रूस को किसके लिए प्रतिबंधित कर दिया है?

उत्तर- अगले दो ओलंपिक (ग्रीष्म और शीतकालीन) या अगले दो साल के लिए किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग एवं मेजबानी का दावा करने से प्रतिबंधित। 


Q2. फाइजर के बाद अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने किस कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- मॉडर्ना। 


Q3. पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है?

उत्तर- रॉबर्ट लेवानडॉस्की। 


Q4. पेटा इंडिया ने किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है?

उत्तर- सोनू सूद। 


Q5. पाकिस्तान के की फास्ट बॉलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर- मोहम्मद आमिर। 


Q6. सरकार ने जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखने की मंजूरी दी दिया है?

उत्तर- नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर। 


Q7. डिज्नी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?

उत्तर- ल्यूक कंग। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 99,79,447 (1,44,789 मौतें).


Q9. आज के दिन (18 दिसंबर) को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस। 


Q10. ग्लोबल ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स के लिए जारी ताजा रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- 131वां। 


Q11. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में देश के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क का शिलान्यास किया?

उत्तर- गुजरात


Q12. C-454 किस प्रकार का सैन्य वाहन है, जिसे हाल ही में सूरत में कमीशन किया गया?

उत्तर- इंटरसेप्टर बोट


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles