Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19 December 2020 in Hindi

Dec 19, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. ब्लूमबर्ग के मुताबिक कौन विश्व के सबसे अमीर बैंकर बन गए हैं?

उत्तर- उदय कोटक। 


Q2. नेपाल क्रिकेट टीम ने किसको अपना हेड कोच नियुक्त किया है?

उत्तर- डेव व्हाटमोर। 


Q3. अमेरिकी स्पेस फोर्स ने अपने जवानों को क्या नया नाम दिया है?

उत्तर- गार्जियंस। 


Q4. आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर नियामकीय प्रतिबन्ध कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?

उत्तर- 31 मार्च 2021.


Q5. 11 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 77.8 करोड़ डॉलर घटकर कितना हो गया है?

उत्तर- 578.56 अरब डॉलर। 


Q6. भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा को फिलिस्तीन समेत क्षेत्र में स्थिरता और शांति का समर्थन करने वाले नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल एन्ड पीस। 


Q7. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत अब जबरन धर्मांतरण पर अब कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है?

उत्तर- सात साल। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- एक करोड़ के पार (1,4५,136 मौतें).


Q9. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने किए नया आंतरिक मंत्री नियुक्त किया है?

उत्तर- डेब हालांद। 


Q10. सिंगापुर की हॉकर संस्कृति स्ट्रीट फूड को किसने ऑफिसियल रूप से मान्यता दे दी है?

उत्तर- यूनेस्को। 


Q11. नॉर्थ ईस्ट पावर प्रोजेक्ट, NERPSIP जो हाल ही में खबरों में था, किस संगठन द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है?

उत्तर- पावरग्रिड


Q12. MGNREG स्कीम का समर्थन करने के लिए, कौन सी वैश्विक संस्था भारत को 1 अरब डॉलर का ऋण प्रदान करने जा रही है?

उत्तर- एनडीबी


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles