Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20-21 December 2020 in Hindi

Dec 21, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे?

उत्तर- वियतनाम (गुयेन जुआन फुक).


Q2. खेल मंत्रालय ने किन खेलों को इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल करने की घोषणा की है?

उत्तर- गतका, कलरीपायट्टु, थांग-ता और मल्लखम्भ। 


Q3. तमिलनाडु के तेज गेंदबाज व दिल्ली एवं चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर- यो महेश। 


Q4. नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने किसकी सिफारिश पर संसद भंग करने का फैसला किया है?

उत्तर- प्रधानमंत्री केपी ओली। 


Q5. जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत कितने मेडल अपने नाम किये हैं?

उत्तर- 9 पदक। 


Q6. किस निगरानी पोत को भारतीय तकरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है?

उत्तर- सुजीत। 


Q7. फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड में किन वेब सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवार्ड प्रदान किया गया है?

उत्तर- पाताल लोक। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 24337 (333 मौतें).


Q9. कुवैत के प्रमुख सुधारक व पूर्व डिप्टी पीएम का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?

उत्तर- शेख नासेर। 


Q10. 20 दिसंबर को किस दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस। 


Q11. संचार उपग्रह CMS-01 को हाल ही में किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया?

उत्तर- इसरो


Q12. चीनी अंतरिक्ष यान चांग-ए 5 किस खगोलीय पिंड से नमूने लेकर पृथ्वी पर वापस आया है?

उत्तर- चंद्रमा


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles