Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24-25 December 2020 in Hindi

Dec 25, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए किस मंत्री के अधीन एक समिति का गठन किया जायेगा?

उत्तर- अमित शाह


2. ‘डॉ. एफ.सी. कोहली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च’ की स्थापना किस भारतीय शोध संस्थान द्वारा की जाएगी?

उत्तर- Chennai Mathematical Institute


3. किस भारतीय बैंक ने कस्टमाइज्ड बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए रक्षा बलों के साथ भागीदारी की है?

उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा


4. भारत ने किस देश के साथ स्वास्थ्य, चिकित्सा और हरित स्वास्थ्य सेवा में सहयोग और समर्थन करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?

उत्तर- इज़राइल


5. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका


6. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करता है?

उत्तर- संचार मंत्रालय


7. हाल ही में लॉन्च हुई पुस्तक ‘रिपोर्टिंग इंडिया’ के लेखक कौन हैं?

उत्तर- प्रेम प्रकाश


8. ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर- रतन टाटा


9. भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर किस टीम के खिलाफ बनाया है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया


10. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पहले प्रवक्ता का क्या नाम है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

उत्तर- माधव गोविंद वैद्य


11. विश्व बैंक की हालिया अपडेट के बाद ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020’ में भारत का रैंक क्या है?

उत्तर- 63

12. अस्त्र एमके-I मिसाइल, IMSAS और BOSS सिस्टम, जिन्हें सशस्त्र बलों को सौंपा गया है, किस संगठन द्वारा विकसित किए गए हैं?

उत्तर- DRDO


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles