Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 31 December 2020 in Hindi

Dec 31, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. कौन सा गेंदबाज चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया एवं इंडिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है?

उत्तर- उमेश यादव। 


Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखेंगे?

उत्तर- राजकोट। 


Q3. अर्जेंटीना की सीनेट ने किस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- 14 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपात। 


Q4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रूपए की ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- 4573 करोड़। 


Q5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- आकाश मिसाइल प्रणाली। 


Q6. मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर- झोंग शानशान (चीन)।


Q7. ब्रिटेन सरकार ने किसके द्वारा बनाये गए कोविड-19 के टीके को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एवं एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाये गए टीके। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 21822 (299 मौतें).


Q9. उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के रिटायर्ड अफसर उमेश सिन्हा को किस पद के लिए नियुक्त किया गया है?

उत्तर- उप चुनाव आयुक्त।


Q10. ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर कौन से टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है?

उत्तर- न्यूजीलैंड। 


Q11. हाल ही में किस देश ने ड्रोन पर नए नियम जारी किये हैं?

उत्तर- अमेरिका


Q12. ‘फाइव आईज’ खुफिया नेटवर्क के छठे सदस्य के रूप में कौन सा देश शामिल होने जा रहा है?

उत्तर- जापान


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles