Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04-05 January 2021 in Hindi

Jan 05, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, January Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस गैस पाइपलाइन को देश को समर्पित करेंगे?

उत्तर- कोच्चि-मंगलुरू नेचुरल गैस पाइपलाइन। 


Q2. अभ्यास सत्र  दौरान चोट लगने के कारण कौन सा भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है?

उत्तर- केएल राहुल।


Q3. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज किस देश में 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं?

उत्तर- श्रीलंका। 


Q4. कौन सा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 7 हजार रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन गया है?

उत्तर- केन विलियम्सन। 


Q5. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नए अध्यक्ष कौन बन गए हैं?

उत्तर- डॉ संजय कपूर। 


Q6. कोरोना वायरस के नए संस्‍करण  प्रकोप के कारण किस देश के प्रधानमंत्री ने देश लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है?

उत्तर- ब्रिटेन (बोरिस जॉनसन)।


Q7. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व सात बार कांग्रेस से विधायक रहे किस नेता का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- विलास पाटिल उन्दालकर।


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 16292 (201 मौतें).


Q9. किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्स ऐप सेवाएं शुरू कर दी हैं?

उत्तर- बैंक ऑफ़ बड़ौदा। 


Q10. किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडियों को तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की है?

उत्तर- राजस्थान सरकार।  


Q11. चीन ने सैन्य निर्णयों का अधिकार कैबिनेट से छीनकर किसे दे दिया है?

उत्तर- राष्ट्रपति। 


Q12. इंग्लैंड के किस प्रतिष्ठित गायक का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- गेरी मार्सडन। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles