Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 January 2021 in Hindi

Jan 07, 2021   |   Current Affairs in English, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में कौन अम्पायरिंग करने वाली पहली महिला अम्पायर बन गयी हैं, जो चौथे अम्पायर की भूमिका निभा रही हैं?

उत्तर- क्लेयर पोलोसाक। 


Q2. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोलंबिया सर्किट के जिला कोर्ट में जज मेरिक गारलैंड को किस नए पद पर नियुक्त किया है?

उत्तर- अटॉर्नी जनरल। 


Q3. कोरोना के मद्देनजर इस माह होने वाले ग्रैमी अवार्ड 2021 को कब कराया जायेगा?

उत्तर- मार्च 2021.


Q4. भारत एवं इजराइल ने मध्यम रेंज की किस मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर- एमआरएसएएम रक्षा प्रणाली।


Q5. भारत ने अमेरिका से कौन सी 11 तोपें खरीदने के लिए 3800 करोड़ रूपए का सौदा किया है?

उत्तर- 127 एमएम मीडियम कैलिबर तोपें।


Q6. पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद कौन से टीम पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गयी है?

उत्तर- न्यूजीलैंड।


Q7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर- वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 20346 (222 मौतें).


Q9. किसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है?

उत्तर- नैंसी पेलोसी। 


Q10. आंध्र प्रदेश राज्य के हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- अरूप कुमार गोस्वामी। 


Q11. PM CARES फंड ट्रस्ट ने किस उपकरण की स्थापना के लिए 201 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?

उत्तर- ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स


Q12. हाल ही में किस संगठन ने आकस्मिक कर्तव्यों के लिए पूर्ण महिला टीम को तैनात किया?

उत्तर- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles