Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 08 January 2021 in Hindi

Jan 08, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

1. ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में कौन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर- एलन मस्क। 


2. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की तीन अहम कमेटियों की 2022 में अध्यक्षता करेगा उनका नाम क्या है?

उत्तर- तालिबान सेंक्‍शन कमेटी, काउंटर टेरेरिज्‍म कमेटी और लीबिया सेंक्‍शन कमेटी। 


3. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव एसएम अली ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण किस सरकार के अधीन आने वाले सभी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्देश दिया है?

उत्तर- दिल्ली सरकार। 


4. केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की कितनी परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- आठ जलविद्युत परियोजनाएं। 


5. मशहूर फैशन डिजाइनर एवं भारतीय  साड़ी को आधुनिक रूप देने के लिए जाने-जाने वाले मशहूर डिजाइनर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या है?

उत्तर- सत्या पॉल। 


6. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 में जीडीपी की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

उत्तर- 7.7 प्रतिशत। 


7. 06 जनवरी को भारतीय मानक ब्यूरो ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?

उत्तर- 74वां। 


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 18139 (234 मौतें).


9. हेमा कोहली ने किस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है?

उत्तर- तेलंगाना। 


10. मणिपुर राज्य ने ग्राहकों को पेंशन से जुड़ी जानकारी देने के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है?

उत्तर- mPension.


11. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘Longitudinal Ageing Study of India (LASI)’ रिपोर्ट लांच की?

उत्तर- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय


12. भारत में गंभीर रूप से वन्यजीवों की कितनी लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए रिकवरी कार्यक्रम चल रहा है?

उत्तर- 22


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles