Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 09 January 2021 in Hindi

Jan 09, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, January Current Affairs,

Q1. अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने किस भारतीय मूल की महिला को अपना प्रेस सचिव नियुक्त किया है?

उत्तर- सबरीना सिंह। 


Q2. गुजरात के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- माधव सिंह सोलंकी। 


Q3. श्रीलंका के किस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?

उत्तर- शेहान जयसूर्या। 


Q4. बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कितने इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग, मैच में हेराफेरी और सट्टेबाजी में लिप्त होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित लगा दिया?

उत्तर- 3 खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबन्ध एवं पांच अन्य खिलाडियों पर छह से बारह साल का प्रतिबन्ध। 


Q5. सीआईएसएफ के 28वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- सुबोध कुमार जायसवाल। 


Q6. ब्रिटेन ने वाणिज्य मंत्री आलोक शर्मा को किस सम्मेलन का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है?

उत्तर- कॉप26 सम्मेलन।


Q7. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किन दो भारतवंशियों को व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के लिए नामित किया है?

उत्तर- सुमोना गुहा एवं तरुण छाबड़ा।  


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर - 18222 (228 मौतें).


Q9. आज के दिन (9 जनवरी) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- प्रवासी भारतीय दिवस। 


Q10. कौन सा भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है?

उत्तर- रोहित शर्मा। 


Q11. एनएसओ के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत में जीडीपी वृद्धि / संकुचन कितनी होगा?

उत्तर - –7.7%


Q12. NFHS-5 के प्रतिकूल परिणामों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित पैनल का प्रमुख कौन है?

उत्तर- प्रीति पंत


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles