Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11-12 January 2021 in Hindi

Jan 12, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस समारोह के कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- राष्ट्रीय युवा संसद समारोह। 


Q2. बर्ड फ्लू को लेकर किस राज्य ने पड़ोसी राज्यों से पोल्ट्री के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

उत्तर- गोवा। 


Q3. फोर्ब्स मैगजीन की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में कौन फिर से एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर- एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस। 


Q4. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

उत्तर- महाराष्ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक। 


Q5. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में किस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी कर ली है?

उत्तर- जोसेफ बिकान (759 गोल)।


Q6. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने किसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है?

उत्तर- विलियम वर्न्स।


Q7. भारतीय नौसेना आज से किस दो दिवसीय अभ्यास सत्र में भाग ले रही है?

उत्तर- सी विजिल-21 .


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 12584 (167 मौतें).


Q9. किस महापुरुष की जयंती के उपलक्ष्य पर देशभर में प्रतिवर्ष आज के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- स्वामी विवेकानंद (158वीं जयंती)


Q10. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में कितने प्रतिशत महिलायें हैं?

उत्तर- 10.03 प्रतिशत। 


Q11. किस राज्य में भारी बर्फबारी के कारण उसे प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया गया है?

उत्तर- जम्मू-कश्मीर।


Q12. पाकिस्तान के किस मशहूर शायर का निधन हो गया है?

उत्तर- नसीर तुराबी।


Q13. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्यौता दिया है?

उत्तर- सूरीनाम (चन्द्रिका प्रसाद संतोखी)।


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles