Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 13 January 2021 in Hindi

Jan 13, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, January Current Affairs,

Q1. भारतीय रक्षा सचिव अजय कुमार और वियतनाम के उप रक्षा मंत्री गुयेन ची विन्ह के बीच हुई वर्चुअल बैठक में किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की सहमति जताई गयी है?

उत्तर- सैन्य सहयोग। 


Q2. देश की पहली एयर टैक्सी सेवा कल से किन शहरों के बीच शुरू होने जा रही है?

उत्तर- हिसार से चंडीगढ़। 


Q3. रिजर्व बैंक ने जमा राशि पर ब्याज दर संबंधी उसके निर्देशों के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने पर किस बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?

उत्तर- डोयचे बैंक एजी। 


Q4. नए कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने के लिए किस कोर्ट ने अगले आदेश तक कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है?

उत्तर- सुप्रीम कोर्ट। 


Q5. डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने किस देश को आतंकवाद प्रायोजित देशों की सूची में शामिल किया है?

उत्तर- क्यूबा। 


Q6. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच से कौन सा एक और खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया है?

उत्तर- जसप्रीत बुमराह। 


Q7. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने किससे निर्मित पेंट बनाकर बाजार में उपलब्ध कराने की घोषणा की है?

उत्तर- गाय के गोबर। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 15968 (202 मौतें).


Q9. घरेलू रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने 2021-2022 सत्र में जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

उत्तर- 11 प्रतिशत। 


Q10. ओमान देश के संविधान में अहम संशोधनों के साथ पहली बार किसकी नियुक्ति का ऐलान किया गया है?

उत्तर- क्रॉउन प्रिंस (राजकुमार)।


Q11. ‘STEM’ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 100 अटल टिंकरिंग लैब्स को किस संगठन द्वारा अपनाया जायेगा?

उत्तर- इसरो


Q12. ‘विरासत संरक्षण समिति’, जो हाल ही में खबरों में थी, का नेतृत्व किस केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी कर रहे हैं?

उत्तर- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles