Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14-15 January 2021 in Hindi

Jan 15, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, January Current Affairs,

Q1. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर रहा है?

उत्तर- मॉस्को (प्रथम), मुंबई (द्वितीय)।


Q2. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प प्रशासन ने चीन की किन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है?

उत्तर- Xiaomi Corp, CNOOC .


Q3. आज के दिन (15 जनवरी) को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- भारतीय सेना दिवस।


Q4. एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स के एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए किस ओलंपिक 100 मीटर हर्डल्स गोल्ड मेडलिस्ट धावक को सस्पेंड कर दिया है?

उत्तर- ब्रियाना मैकनील।


Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित किस ऐप को लॉन्च किया है?

उत्तर- कोविन ऐप। 


Q6. भारत एवं नेपाल के बीच 14-16 जनवरी तक किस दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है?

उत्तर- 6वें भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक। 


Q7. नए कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से किस सदस्य ने अपना नाम वापस ले लिया है?

उत्तर- भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान। 


Q8. भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने दुबई में कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर किस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है?

उत्तर- अल हबटूर ट्रॉफी। 


Q9. 17 जनवरी को शुरू होने वाले पोलियो टीकाकरण को स्थगित कर अब कबसे शुरू करने की घोषणा की गयी है?

उत्तर- 31 जनवरी। 


Q10. लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन लगाने के लिए आज से नम्बर से पहले किस नम्बर को दर्ज करना अनिवार्य हो गया है?

उत्तर- 0 (शून्य)। 


Q11. ऑनलाइन एजुकेशनल सेक्टर की कंपनी Byju’s ने किस कंपनी के अधिग्रहण के लिए 7300 करोड़ रुपए की डील की है?

उत्तर- आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़। 


Q12. गुजरात कैडर के किस रिटायर्ड आईएएस आज बीजेपी में शामिल होंगे जिन्होंने हाल ही में VRS लिया था?

उत्तर- अरविंद शर्मा। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles