Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17-18 January 2021 in Hindi

Jan 18, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, January Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुजरात में किन दो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे?

उत्तर- अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण), सूरत मेट्रो रेल परियोजना। 


Q2. पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या है?

उत्तर- गुलाम मुस्तफा खान। 


Q3. 30 सेकेंड में 40 बार हनुमान दंड कर 10वीं के किस छात्र ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड दर्ज कराया है?

उत्तर- अंकित शर्मा। 


Q4. अमेरिका की नवनिर्वाचित सरकार में सेवा की पूर्व अधिकारी उजरा जेया को किसके लिए अवर विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है?

उत्तर- असैन्य सुरक्षा लोकतंत्र एवं मानवाधिकार। 


Q5. ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में किन भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए अब तक सबसे ज्यादा 123 रन जोड़कर भारत के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर- वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर।


Q6. किस भारतीय मैसेजिंग ऐप को ऑफिसियल रूप से बंद कर दिया गया है?

उत्तर- Hike.


Q7. पुडुचेरी क्रिकेट टीम का कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा उम्र (41 साल 129 दिन) में 5 विकेट लेने वाला पहला बॉलर बन गया है?

उत्तर- शान्तामूर्ति। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 1३788 (145 मौतें).


Q9. अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- माला अडिगा। 


Q10. किस कंपनी ने सन 2040 तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है?

उत्तर- पेप्सिको। 


Q11. NASSCOM ने एक इनोवेशन फैक्ट्री लांच करने के लिए किस राज्य के AI मिशन के साथ भागीदारी की है?

उत्तर- तेलंगाना


Q12. हाल ही में किस देश के मार्स मिशन की प्रोब ‘मोल’ को मृत घोषित किया गया है?

उत्तर- अमेरिका


Q13. नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन, जो हाल ही में ख़बरों में थी, किस सागर से होकर गुजरती है?

उत्तर- बाल्टिक सागर


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles