Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19 January 2021 in Hindi

Jan 19, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है?

उत्तर- सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट। 


Q2. रैमन मैग्सेसे एवं पद्म विभूषण से सम्मानित, अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और अध्यक्षा का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- डॉ वी शांता। 


Q3. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की टीम ने भारतीय मूल की किस महिला को व्हाइट हाउस में नेशनल इकनॉमिक काउंसिल का डेप्युटी डायरेक्टर नामित किया है?

उत्तर- समीरा फाजिली। 


Q4. ब्रिटेन की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के किस मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है?

उत्तर- इंडियन सिल्वर दरबार मॉडल। 


Q5. नेशनल रोड सेफ्टी मुहिम के तहत केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय के सहयोग से अमृतसर के किला गोबिंदगढ़ से किसका आगाज किया गया है?

उत्तर- नेशनल चैलेंज फार चेंज ड्राइव। 


Q6. कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में कल के दिन (18 जनवरी) को किस दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर- महिला किसान दिवस। 


Q7. अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ डॉ एरिक पैन ने कैलिफोर्निया राज्य में किस कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव के कारण उस पर रोक लगा दी है?

उत्तर- मॉडर्ना। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 10064 (137 मौतें).


Q9. पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने संपत्ति का ब्यौरा न देने पर कितने सांसद व विधायकों को निलंबित कर दिया है?

उत्तर- 154 .


Q10. फ्रांस के तेल-ऊर्जा समूह टोटल ने अडानी एनर्जी में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2.5 अरब डॉलर का समझौता किया है?

उत्तर- 20 प्रतिशत। 


Q11. भारत का पहला श्रम आंदोलन संग्रहालय (Labour Movement Museum) किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में लांच किया जायेगा?

उत्तर- केरल


Q12. किस केंद्रीय मंत्रालय ने “शासन में पारदर्शिता” श्रेणी के तहत SKOCH चैलेंजर पुरस्कार जीता?

उत्तर- पंचायती राज मंत्रालय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles