Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 January 2021 in Hindi

Jan 20, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

उत्तर- कमलम फ्रूट। 


Q2. ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में किस टीम ने 2-1 से सीरीज जीत दर्ज कर के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है?

उत्तर- भारत। 


Q3. भारत ने सबसे पहले किस पड़ोसी देश को 1.5 कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के डोज अनुदान सहायता के तहत गिफ्ट किये हैं?

उत्तर- भूटान। 


Q4. स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने स्पेनिश सुपर कप फाइनल में विरोधी खिलाड़ी को हाथ से मारने के लिए बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को कितने मैच का बैन लगा दिया है?

उत्तर- दो मैच। 


Q5. कौन सा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम 27 परियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गया है?

उत्तर- ऋषभ पंत। 


Q6. गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर कौन बन जाएँगी?

उत्तर- भावना कांत। 


Q7. सिखों के 10वें एवं अंतिम धर्मगुरु गुरु गोविन्द सिंह जी की आज कौन सी वीं जयंती मनाई जा रही है?

उत्तर- 354वीं जयंती। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 13823 (162 मौतें).


Q9. अरुणांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- माता प्रसाद। 


Q10. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद कैंटीन में किन लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने की घोषणा की है?

उत्तर- सांसद एवं अन्य लोग। 


Q11. भारत में पहली बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह किस वर्ष मनाया गया था?

उत्तर- 2021


Q12. भारतीय कृषि वानिकी विकास सहकारी (IFFDC) ने किस केंद्रीय मंत्रालय के साथ कारीगरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है?

उत्तर- जनजातीय मामलों का मंत्रालय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles