Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 23 January 2021 in Hindi

Jan 23, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा द्वारा शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को किस अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- कनाडा साहित्य गौरव। 


Q2. भजन सम्राट के रूप में जाने जाने वाले किस संगीतकार का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- नरेंद्र चंचल। 


Q3. आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 जयंती के उपलक्ष में देश भर में आज के दिन को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- पराक्रम दिवस। 


Q4. अमेरिकी सीनेट ने किस रिटायर्ड जनरल को पहले अश्वेत अमेरिकी रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- लॉयड ऑस्टिन। 


Q5. केंद्र सरकार द्वारा किस पूर्व न्यायाधीश को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गयी है?

उत्तर- पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई। 


Q6. वर्ष 2021 के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट से किस खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है?

उत्तर- एंडी मरे। 


Q7. पश्चिम बंगाल सरकार में वन मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया उनका नाम क्या है?

उत्तर- राजीव बनर्जी। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 14256(152 मौतें).


Q9. कैडिसन-सिंगर प्रॉब्लम और रामानुज ग्राफ के सवालों को हल करने में सफलता प्राप्त करने वाले किस भारतीय गणितज्ञ को संयुक्त रूप से अमेरिका में प्रतिष्ठित पुरस्कार “माइकल एन्ड शीला हेल्ड” पुरस्कार प्रदान किया गया है?

उत्तर- निखिल श्रीवास्तव। 


Q10. तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधयों को लेकर किस विधायक को पार्टी से निकाल दिया है?

उत्तर- वैशाली डालमिया। 


Q11. वैज्ञानिकों ने एक क्लस्टर में दुर्लभ गर्म यूवी-चमकीले तारों को किस सैटेलाइट के टेलीस्कोप का उपयोग करते हुए देखा है?

उत्तर- एस्ट्रोसैट


Q12. नामरूप, जो हाल ही में अपने यूरिया प्लांट के लिए ख़बरों में था, किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- असम


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles