Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01-02 February 2021 in Hindi

Feb 02, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है?

उत्तर- भव्या लाल।


Q2. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पहले ऑल-कमर्शियल एस्ट्रोनॉट क्रू को अंतरिक्ष में भेजने के लिए साल के अंत में किस मिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है?

उत्तर- इंस्पिरेशन 4 मिशन।


Q3. पश्चिम बंगाल में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी को सरकार ने कौन से सुरक्षा प्रदान की है?

उत्तर- जेड एवं देश भर में यात्रा के दौरान वाई प्लस। 


Q4. कोविड-19 के कारण पिछले 11 माह से बंद किस भवन को 06 फरवरी से खोलने की घोषणा की है?

उत्तर- राष्ट्रपति भवन। 


Q5. 01 फरवरी को किस बल का 45वां स्थापना दिवस मनाया गया है?

उत्तर- भारतीय तटरक्षक बल। 


Q6. सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर- 74 प्रतिशत। 


Q7. आरबीआई ने महाराष्ट्र में स्थित किस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने के कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है?

उत्तर- शिवम सहकारी बैंक। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 8635 (94 मौतें).


Q9. एसबीआई कार्ड्स एवं पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड का एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- रामा मोहन राव आमारा। 


Q10. भारत सरकार ने नए बजट में कितनी उम्र से अधिक व्यक्तियों को टैक्स भरने में छूट प्रदान की है?

उत्तर- 75 वर्ष। 


Q11. हाल ही में किस बीमारी के खिलाफ टीकाकरण को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में आयोजित किया गया?

उत्तर- पोलियो


Q12. किस राष्ट्रीय नेता की पुण्यतिथि 30 जनवरी को भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है?

उत्तर- महात्मा गांधी


Q13. अरुण जल विद्युत परियोजना, जो हाल ही में ख़बरों में थी, का निर्माण किस देश में किया जा रहा है?

उत्तर- नेपाल


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles