Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 06 February 2021 in Hindi

Feb 06, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. ऑस्कर अवार्ड विजेता किस अभिनेता का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- क्रिस्टोफर प्लमर। 


Q2. महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष कौन बन गए हैं?

उत्तर- नाना पटोले। 


Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस अवसर भाषण देंगे?

उत्तर- गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर। 


Q4. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को किसमें जगह दी गयी है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ़ फेम। 


Q5. दुनिया में पहली बार पेरिस की एक अदालत ने जलवायु खतरों से निपटने के लिए समुचित प्रयास न करने पर फ्रांस सरकार पर कितने यूरो का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया है?

उत्तर- एक यूरो। 


Q6. सरकार की ओर से किस राज्य में 18 महीने बाद 4G सेवा को बहाल कर दिया गया है?

उत्तर- जम्मू-कश्मीर। 


Q7. उत्तर प्रदेश सरकार में कब से सभी स्कूलों को नियमित रूप से खोलने का निर्देश दे दिया है?

उत्तर- 10 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 01 मार्च से (कक्षा १ से 5).


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 11713 (95 मौतें).


Q9. कौन सी अमेरिकी ऑनलाइन भुगतान सेवा कंपनी 01 अप्रैल से भारत में अपना कारोबार बंद कर रही है?

उत्तर- पेपल 1.


Q10. आईपीएल नीलामी 2021 के लिए कितने क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है?

उत्तर- 1097 (814 भारतीय, 283 विदेशी खिलाड़ी)


Q11. भारत ने हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक में किस देश के साथ भाग लिया?

उत्तर- बहरीन


Q12. ‘केंद्रीय सुरक्षा परिषद’ किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा स्थापित की गई थी?

उत्तर- श्रम मंत्रालय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles