Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07-08 February 2021 in Hindi

Feb 08, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिसने 1.75 करोड़ लाभार्थियों का आंकड़ा पार कर लिया है, किस केंद्रीय मंत्रालय की योजना है?

उत्तर- महिला और बाल विकास मंत्रालय


Q2. बारबाडोस की राजधानी कहाँ पर है, जिसने हाल ही में भारत से कोविड-19 टीके प्राप्त किए हैं?

उत्तर- ब्रिजटाउन


Q3. ओडिशा की किस महिला अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- सस्मिता लेंका। 


Q4. पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- कैप्टन हरि सिंह थापा। 


Q5. कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर विश्व में किस स्थान पर पहुँच गया है?

उत्तर- तीसरे। 


Q6. रेल मंत्री पियूष गोयल ने किस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है?

उत्तर- सन 2030 तक। 


Q7. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् का अगले तीन वर्ष के लिए किसे अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

उत्तर- श्री एस एन सुब्रह्मण्यन। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 11831 (84 मौतें).


Q9. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा 13 एवं १४ फरवरी को मांडू शहर में किस महोत्सव का आयोजन किया जायेगा?

उत्तर- मांडू महोत्सव (2nd संस्करण)


Q10. ब्लूमबर्ग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इनोवेशन इंडेक्स 2021 की लिस्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- 50वां। 


Q11. किस क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में एशिया में सबसे बड़े टार्गेट (395 रन) का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है?

उत्तर- वेस्टइंडीज। 


Q12. भारतीय टेनिस के किस दिग्गज खिलाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- अख्तर अली। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles