Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 09 February 2021 in Hindi

Feb 09, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने किसके साथ एक साल का करार किया है?

उत्तर- मर्सिडीज। 


Q2. सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है?

उत्तर- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी)


Q3. मध्यप्रदेश के सुनील डावर ने अंडर 20 पुरूषों का 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर किस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है?

उत्तर- राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप। 


Q4. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में किस टीम ने 227 रन से जीत दर्ज कर ली है?

उत्तर- इंग्लैंड। 


Q5. बंगाल के किस पूर्व आईपीएस ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन कर ली है?

उत्तर- हुमायूँ कबीर। 


Q6. किस राज्य के 4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खतम हो गया है?

उत्तर- जम्मू-कश्मीर। 


Q7. बिहार के सचिन ने किस परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

उत्तर- यूपीएससी। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 9110 (78 मौतें).


Q9. इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने किस कंपनी को अपना वैश्विक साझेदार घोषित किया है?

उत्तर- BYJU’S.


Q10. किस मंत्रालय ने यमुना नदी पर लखवाड बिजली परियोजना के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय। 


Q11. डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, जो प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना का एक हिस्सा है, किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?

उत्तर- पश्चिम बंगाल


Q12. ‘असोम माला’ कार्यक्रम किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में शुरू किया गया है?

उत्तर- असम


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles