Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10 February 2021 in Hindi

Feb 10, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये किस समिट का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर- वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट। 


Q2. किस फिल्म अभिनेता का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- राजीव कपूर। 


Q3. किस पूर्व क्रिकेटर ने उत्तराखंड सीनियर टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है?

उत्तर- वसीम जाफर। 


Q4. एशियन-इंडिया इंटरनेशनल हैकथॉन 2021 में जामिया के किस छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

उत्तर- प्रणव गौतम। 


Q5. यूएई के पहले इंटरप्लेनेटरी अंतरिक्ष यान ‘होप’ (Hope Probe) पहले प्रयास में भी मंगल गृह की कक्षा में सफलता पूर्वक पहुँच गया, ऐसा करने वाला वह विश्व का कौन सा देश बन गया है?

उत्तर- पांचवा (अरब देशों में पहला)। 


Q6. आज के दिन (10 फरवरी) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व दलहन दिवस। 


Q7. किस राज्य सरकार ने जमीन को लेकर होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए 16 अंको का एक यूनीक कोड जारी करने की घोषणा की है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश सरकार। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 11067 (94 मौतें).


Q9. किस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को तीसरी बार एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- स्टीव स्मिथ। 


Q10. जनवरी 2021 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी की ओर से प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड प्रदान किया गया है?

उत्तर- ऋषभ पंत। 


Q11. ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ किस संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है?

उत्तर- ऊर्जा और संसाधन संस्थान


Q12. कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स में ‘बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड’ किसने जीता है?

उत्तर- शक्तिकांत दास


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles