Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11 February 2021 in Hindi

Feb 11, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का ख़िताब किसने जीत लिया है?

उत्तर- मानसा वाराणसी। 


Q2. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने किन कंपनियों पर प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने पर 72 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?

उत्तर- कोक, पेप्सिको एवं बिसलेरी। 


Q3. मशहूर फ्री स्पीच एक्टिविस्ट का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- लैरी फ्लायंट। 


Q4. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को अपने कैबिनेट की मीटिंग में किस एथलीट को पुलिस उपाधीक्षक बनाने का फैसला किया है?

उत्तर- हिमा दास।


Q5. स्पीड टेस्टिंग प्लैटफॉर्म Ookla की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर तक किस नेटवर्क कंपनी ने जियो एवं एयरटेल को पीछे छोड़कर सबसे तेज डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड प्रदान की है?

उत्तर- वोडाफोन आईडिया (VI).


Q6. जल के बेहतर संचयन को लेकर जल शक्ति मंत्रालय ने देश के किस पहले एयरपोर्ट को राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- दिल्ली इंटेरनेशनल एयरपोर्ट। 


Q7. किस वरिष्ठ पत्रकार को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है?

उत्तर- प्रदीप सरदाना। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 12923 (108 मौतें).


Q9. आईपीएल के आगामी सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम ने किस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया है?

उत्तर- संजय बांगड़। 


Q10. आज के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एन्ड गर्ल्स इन साइंस। 


Q11. देश में NGO द्वारा प्राप्त विदेशी अनुदान को किस अधिनियम द्वारा विनियमित किया जाता है?

उत्तर- विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA)


Q12. किस म्यूच्यूअल फण्ड हाउस द्वारा फ्रेंकलिन टेम्पलटन यूनिटहोल्डर्स को 9,122 करोड़ रुपये का वितरण किया जायेगा?

उत्तर- एसबीआई म्यूचुअल फंड


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles