Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14-15 February 2021 in Hindi

Feb 15, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स ने पहली बार कितने हजार का आंकड़ा पार किया है?

उत्तर- 52 हजार।


Q2. टी-20 क्रिकेट में कौन से टीम 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है?

उत्तर- पाकिस्तान। 


Q4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज किस योजना का शुभारम्भ करेंगे?

उत्तर- निशुल्क कोचिंग योजना अभ्युदय। 


Q5. केन्या की किस धाविका ने 5 किमी रोड रेस को १४ मिनट 43 सेकेंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर- बीट्राइस चेपकोच। 


Q6. अमेरिकी सरकार ने भारतीय मूल के रोहित चोपड़ा को किसका निदेशक बनाकर सीनेट भेज दिया है?

उत्तर- ब्यूरो ऑफ़ कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन (CFPB).


Q7. किसे वर्ष 2020 का अफ्रीकन ऑफ़ दी ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- गोजी ओकोंजो इवेला। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 11649 (90 मौतें).


Q9. भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर किस देश की सरकार को 2 हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए हैं?

उत्तर- सीरिया। 


Q10. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किन दो भरतवंशियो को अमेरीकॉर्प्स का निदेशक एवं चीफ ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स के पद पर नियुक्त किया है?

उत्तर- क्रमशः सोनाली निझावन एवं प्रेस्टन कुलकर्णी।  


Q11. दुनिया भर में ‘विश्व रेडियो दिवस’ कब मनाया जाता है?

उत्तर- 13 फरवरी


Q12. किस देश ने “Humans in Space Policy 2021” के मसौदे का अनावरण किया है?

उत्तर- भारत


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles