Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 February 2021 in Hindi

Feb 16, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के बहराइच में वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसका शिलान्यास करेंगे?

उत्तर- महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल। 


Q2. एमएस धोनी एवं केसरी फिल्म में काम करने वाले किस अभिनेता ने आत्महत्या कर जान दे दी है?

उत्तर- संदीप नाहर। 


Q3. टीम इंडिया के किस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है?

उत्तर- नमन ओझा। 


Q4. पेरू की विदेश मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है?

उत्तर- एलिजाबेथ एस्तेते। 


Q5. उत्तराखंड में आज से किस महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे?

उत्तर- टिहरी झील महोत्सव। 


Q6. आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने टीम का नाम बदलकर क्या कर दिया है?

उत्तर- पंजाब किंग्स। 


Q7. कौन सा टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (362) के बाद ग्रैंड स्लैम में 300 जीत दर्ज करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन गया है?

उत्तर- नोवाक जोकोविच। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 9121 (81 मौतें).


Q9. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की किस महिला को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया गया है?

उत्तर- प्रोनिता गुप्ता। 


Q10. इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- मारियो द्रागी। 


Q11. भारतीय रक्षा के संदर्भ में, हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा अर्जुन Mk1A क्या है?

उत्तर- मुख्य युद्धक टैंक


Q12. प्रधानमंत्री ने किस राज्य में BPCL के 6000 करोड़ के पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स को समर्पित किया?

उत्तर- केरल


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles