Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 February 2021 in Hindi

Feb 18, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में महाबाहु- ब्रम्हापुत्र का वर्चुअली उद्घाटन कर किस पुल की आधारशिला रखेंगे?

उत्तर- धुबरी-फूलबारी पुल। 


2. कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- कैप्टन सतीश शर्मा। 


3. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस किसे पीछे छोड़कर एकबार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर- टेस्ला के सीईओ एलन मस्क। 


4. दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है?

उत्तर- फाफ डुप्लेसिस। 


5. किस भारतीय महिला को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुत्रेस ने अवर महासचिव एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) का संयुक्त प्रशासक नियुक्त किया है?

उत्तर- उषा राव-मोनारी।


6. ट्विटर ने किस नए फीचर को लॉन्च किया है जिसके तहत अब आप आवाज में रिकॉर्ड करके मैसेज भेज सकेंगे?

उत्तर- वॉयस डीएम फीचर। 


7. आईपीएल 14वें सीजन की नीलामी से पहले किस खिलाड़ी ने निजी कारणों के कारण अपना नाम वापस ले लिया है?

उत्तर- मार्क वुड। 


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 12821 (1०१ मौतें).


9. भारत की ओर से किसे अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर- अजय माथुर। 


10. टाटा ने किस कंपनी में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है?

उत्तर- बिगबास्केट। 


11. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के अगले महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है?

उत्तर- अजय माथुर


12. जायंट लेदरबैक कछुए के घोंसले किस भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में पाए जाते हैं?

उत्तर- अंडमान और निकोबार


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles