Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 February 2021 in Hindi

Feb 20, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. नीति आयोग की गवर्निंग कॉउंसिल की छठवीं बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी?

उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 


Q2. किस तमिल टीवी अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है?

उत्तर- इंद्र कुमार। 


Q3. आज के दिन (20 फरवरी) को किस प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है?

उत्तर- अरुणांचल प्रदेश। 


Q4. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 12 फरवरी को खतम हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24.9 करोड़ डॉलर घटकर कितना रह गया है?

उत्तर- 583.697 अरब डॉलर। 


Q5. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- स्कोच चीफ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर। 


Q6. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहरों में पानी के समान वितरण और अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए किस परियोजना को शुरू किया है?

उत्तर- पे जल सर्वेक्षण। 


Q7. आज के दिन को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व सामाजिक न्याय दिवस। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 13993 (107 मौतें).


Q9. अभिनेता केके मेनन को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर। 


Q10. एनवी रेड्डी को किसका नया प्रमुख महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर- एआईआर न्यूज। 


Q11. धुबरी फूलबाड़ी पुल जो हाल ही में ख़बरों में था, किस नदी पर बनाया जायेगा?

उत्तर- ब्रह्मपुत्र


Q12. TIME पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की वार्षिक सूची ‘2021 TIME100 Next’ में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं?

उत्तर- चंद्रशेखर आज़ाद


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles