Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 23 February 2021 in Hindi

Feb 23, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. निर्देशक नीला माधब पांडा की उड़िया फिल्म ‘कलिरा अतिता’ को किन अवार्ड्स की जनरल कैटेगरी में जगह दी है?

उत्तर- ऑस्कर अवार्ड्स। 


Q2. किस केंद्र शासित प्रदेश में अपना बहुमत साबित न करने के कारण कांग्रेस समर्थित सरकार गिर गयी है?

उत्तर- पुडुचेरी। 


Q3. 30वें एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजी दल ने कितने पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है?

उत्तर- 10 पदक (5 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य पदक)। 


Q4. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए किसे लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है?

उत्तर- महबूबा मुफ़्ती। 


Q5. टीम इंडिया के किस तेज गेंदबाज के फिटनेस टेस्ट में सफल होने पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है?

उत्तर- उमेश यादव। 


Q6. मध्य प्रदेश विधानसभा का स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- गिरीश गौतम। 


Q7. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की एक मात्र एमएलसी नूतन सिंह किस पार्टी में शामिल हो गयीं हैं?

उत्तर- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 10584 (78 मौतें).


Q9. देश में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का डीआरडीओ ने दो बार सफल परीक्षण किया है?

उत्तर- वीएल-एसआरएसएएम। 


Q10. किस देश ने महिलाओं को थल सेना, वायुसेना एवं नौसेना में शामिल करने की मंजूरी दे दी है?

उत्तर- सऊदी अरब। 


Q11. करलापट वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में ख़बरों में था, किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?

उत्तर- ओडिशा


Q12. ‘युद्ध अभ्यास’ भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है?

उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles