Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 March 2021 in Hindi

Mar 03, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, March Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस विषय पर लोगों को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- ‘Harnessing Education, Research and Skill Development for an Atmanirbhar Bharat’.


Q2. आज के दिन को (03 मार्च) प्रतिवर्ष विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- वन्यजीव संरक्षण दिवस। 


Q3. विश्व प्रसिद्ध संगीतकार का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या है?

उत्तर- बलदेव शरण नारंग। 


Q4. रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने अमेरिका में प्रबंधन एवं बजट विभाग के निदेशक पद के लिए नामित किस भारतीय-अमेरिकी का नामांकन वापस ले लिया है?

उत्तर- नीरा टंडन। 


Q5. किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत राज्य के युवाओं के लिए आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- हरियाणा। 


Q6. राज्यसभा एवं लोकसभा टीवी के विलय के बाद अब इसे क्या नाम दिया गया है?

उत्तर- संसद टीवी। 


Q7. कर्नाटक की प्रसिद्ध गायिका डॉ ओमनाकुट्टी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- स्वाति संगीता पुरस्कार 2020.  


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 14989 (98 मौतें).


Q9. वर्ष 2020 में 40 नए अरबपतियों सहित देश में अरबपतियों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 177.


Q10. केंद्र सरकार ने अगले 10 वर्षों में समुद्री परिवहन क्षेत्र में कितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है?

उत्तर- 82 अरब डॉलर। 


Q11. ‘डेजर्ट फ्लैग’ अभ्यास का मेज़बान कौन सा देश है?

उत्तर- यूएई


Q12. हाल ही में किस देश में टाइटनोसोर के जीवाश्मों का पता लगाया गया है?

उत्तर- अर्जेंटीना


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles