Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 05 March 2021 in Hindi

Mar 05, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, March Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे?

उत्तर- स्वीडन। 


Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सम्मान ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया जायेगा?

उत्तर- कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार।


Q3. भारत सरकार की ओर से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन जीने की सुगमता) सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में कौन सा शहर प्रथम स्थान पर रहा है?

उत्तर- बेंगलुरु। 


Q4. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- डीन एल्गर (टेस्ट टीम), टेम्बा बावुमा (वनडे एवं टी-20 टीम).


Q5. चीन ने पिछले वर्ष के मुताबिक अपने रक्षा बजट में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है?

उत्तर- 6.8 प्रतिशत। 


Q6. भारत की मनीषा कुमारी और राजेश्वरी कुमारी की ट्रैप टीम इवेंट ने मिस्र के काहिरा में अंतरार्ष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) शॉटगन वर्ल्ड कप में किस मेडल को जीत लिया है?

उत्तर- सिल्वर मेडल। 


Q7. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के कारण किस लीग को स्थगित कर दिया है?

उत्तर- पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल).


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 16838 (113 मौतें).


Q9. किस मैसेजिंग ऐप ने डेस्कटॉप पर वॉइस एवं वीडिओ कॉल सुविधा को शुरू कर दिया है?

उत्तर- व्हाट्सएप। 


Q10. संसद टीवी चैनल का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- रवि कपूर। 


Q11. जम्मू में अरोमा मिशन के तहत किस जड़ी बूटी की खेती की जा रही है?

उत्तर- लैवेंडर


Q12. ऑस्ट्रेलियाई मधुमक्खी की किस दुर्लभ प्रजाति को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर देखा गया था?

उत्तर- Pharohylaeus lactiferous


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles