Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11 March 2021 in Hindi

Mar 11, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, March Current Affairs,

Q1. उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में किसे राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- श्री तीरथ सिंह रावत। 


Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसके द्वारा लिखित भगवत गीता के ई-बुक संस्करण को लॉन्च करेंगे?

उत्तर- स्वामी चिद्भवानंद। 


Q3. आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जोश फिलिप के निजी कारणों से हटने के बाद किस खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल किया है?

उत्तर- फिन एलेन (न्यूजीलैंड)।


Q4. सरकार में रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन बनने वाले पहले सांसद बन गए हैं?

उत्तर- अनुराग ठाकुर। 


Q5. थॉमस बाक को किस वर्ष तक के लिए फिर से अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का अध्यक्ष चुना गया है?

उत्तर- वर्ष 2025 तक। 


Q6. आईआईटी गांधीनगर के गणित के प्रोफ़ेसर  अतुल दीक्षित को अमेरिका के किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- गेबर जेबो पुरस्कार 2021.


Q7. भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सरकार ने किस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है?

उत्तर- वाई प्लस। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 22854 (156 मौतें).


Q9. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) 2021 अवार्ड किस अभिनेता को प्रदान किया जायेगा, यह अवार्ड प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय होंगे?

उत्तर- अमिताभ बच्चन। 


Q10. फिटनेस टेस्ट पास न कर पाने की वजह से किस स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है?

उत्तर- वरुण चक्रवर्ती। 


Q11. ‘डस्टलिक’ (Dustlik) भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है?

उत्तर- उज्बेकिस्तान


Q12. भारत की आजादी के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में गठित समिति के प्रमुख कौन हैं?

उत्तर- प्रधानमंत्री


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles