Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 12 March 2021 in Hindi

Mar 12, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, March Current Affairs,

Q1. आज QUAD देशों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान) के संगठन की पहली वर्चुअल मीटिंग में किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की चर्चा होगी?

उत्तर- हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर। 


Q2. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जेसन होल्डर की जगह किसे टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है?

उत्तर- क्रेग ब्रेथवेट। 


Q3. आजादी के 75वें वर्ष के जश्न के लिए आज से किस महोत्सव की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जायेगा?

उत्तर- आजादी का अमृत महोत्सव। 


Q4. पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने किस चीनी ऐप को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है?

उत्तर : टिक टॉक। 


Q5. ब्रम्हकुमारी की मुख्य प्रशासक दादी का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर- ह्रदय मोहिनी। 


Q6. अफगानिस्तान का कौन सा क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए दोहरा शतक बनाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?

उत्तर- हशमतउल्लाह शाहिदी। 


 Q7. किस भारतीय अभिनेत्री को यग ग्लोबल लीडर की WFF सूची में जगह दी गयी है?

उत्तर- दीपिका पादुकोण। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 23285 (117 मौतें).


Q9. अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री का कैंसर के कारण 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- हामेद बकायोको। 


Q10. बीसीसीआई ने वर्ष 2021 आईपीएल की स्पोंसरशिप किस कंपनी को पुनः दे दी है, यह करार 2023 तक रहेगा?

उत्तर- वीवो कंपनी। 


Q11. स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर की आय से सम्बंधित स्वास्थ्य आरक्षित निधि का नाम क्या है?

उत्तर- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि


Q12. किस भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने विशेष महिला मुहल्ला क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की है?

उत्तर- नई दिल्ली


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles