Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 March 2021 in Hindi

Mar 18, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, March Current Affairs,

Q1. एमए गौतम को किसका नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर- नेशनल सेक्योरिटी गार्ड। 


Q2. तंजानिया के राष्ट्रपति का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- जॉन मैगुफुली। 


Q3. फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 20.20 सेकंड के नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ किसने गोल्ड मेडल जीत लिया है?

उत्तर- अविनाश साबले (महाराष्ट्र)।


Q4. हरियाणा सरकार के बाद किस राज्य सरकार ने प्राइवेट क्षेत्र की नौकरी में राज्य के लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- झारखण्ड सरकार। 


Q5. किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है?

उत्तर- सिंगापुर। 


Q6. किस कोरोना वैक्सीन की 18 साल से कम उम्र के लोगों पर टेस्टिंग शुरू की गयी है?

उत्तर- मॉडर्ना। 


Q7. टाइम मैगजीन के फ्रंट कवर जगह पाने वाले पहले ट्रांसजेंडर बन गए हैं?

उत्तर- इलियट पेज। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 35871 (172 मौतें).


Q9. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से सांसद ने ख़ुदकुशी करके अपनी जान दे दी है उनका नाम क्या था?

उत्तर- रामस्वरूप शर्मा (63 वर्ष)।


Q10. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में किस टीम को हराकर इंडिया लेजेंड्स टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है?

उत्तर- वेस्टइंडीज।  


Q11. अंतर संसदीय संघ (Inter Parliamentary Union-IPU) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर- जिनेवा


Q12. पहला ‘National Institute of Pharmaceutical Education and Research’ किस राज्य में स्थापित किया गया था?

उत्तर- पंजाब


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles