Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10 April 2021 in Hindi

Apr 10, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, April Current Affairs,

Q1. डीयू विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ ऋषिराज पाठक को उनके किस काव्य संग्रह के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?

उत्तर- आद्योन्मेषः। 


Q2. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति का 100वें वर्ष में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- प्रिंस फिलिप। 


Q3. आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने जोश हेजलवुड की जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया है?

उत्तर- जेसन बेहोनडोर्फ। 


Q4. किस अमेरिकन रैपर और एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?

उत्तर- अर्ल सिमंस (डीएमएक्स या डार्कमैन एक्स)।  


Q5. आज के दिन (10 अप्रैल) को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- नेशनल सिबलिंग्स डे। 


Q6. 74वें बाफ्टा पुरस्कारों के लिए एक एंकर की भूमिका निभाने के लिए किसे चुना गया है?

उत्तर- प्रियंका चोपड़ा। 


Q7. भाजपा के पूर्व सांसद एवं व्यापारी का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- श्यामचरण गुप्त। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 1,45,384 (794 मौतें).


Q9. चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा पर एकाधिकार मामले में कार्यवाही करते हुए कितने डॉलर का जुर्माना लगाया है?

उत्तर- 2.87 अरब डॉलर। 


Q10. किस राज्य सरकार ने अगले आदेश तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल बंद करने की घोषणा की है?

उत्तर- दिल्ली सरकार। 


Q11. संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए, किस देश में INS सर्वेक्षक तैनात किया गया है?

उत्तर- मॉरीशस


Q12. सिडबी (SIDBI) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- एस. रमन


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles