Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 April 2021 in Hindi

Apr 14, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, April Current Affairs,

Q1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे सेना की प्रथम महिला नियुक्त किया है?

उत्तर- क्रिस्टीन वमर्थ। 


Q2. राजस्थान रॉयल्स के किस खिलाड़ी को ऊँगली में चोट के कारण पुरे आईपीएल सीजन से बाहर होना पड़ा है?

उत्तर- बेन स्टोक्स। 


Q3. मराठी सिनेमा के किस चर्चित अभिनेता का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है?

उत्तर- वीरा साथीदार। 


Q4. National Council of Applied Economic Research (ncaer) की पहली महिला महानिदेशक कौन बन गयीं हैं?

उत्तर- पूनम गुप्ता। 


Q5. भारतीय हॉकी और देश की सेना में अहम योगदान देने वाले किस खिलाड़ी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- बलबीर सिंह जूनियर। 


Q6. कांग्रेस पार्टी आज से अपना डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रहा है उसको क्या नाम दिया गया है?

उत्तर- आईएनसी टीवी। 


Q7. आईसीसी की ओर से मार्च 2021 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- भुवनेश्वर कुमार। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 1,84,372 (1027 मौतें).


Q9. आज संविधान रचयिता डॉ भीम राव अंबेडकर की कौन सी वीं जयंती को देश भर में मनाया जा रहा है?

उत्तर- 130वीं जयंती। 


Q10. सरकार की ओर से देश में 01 जून से किसके बिना स्वर्ण आभूषणों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है?

उत्तर- बिना हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण। 


Q11. किस देश ने “ऐतिहासिक शून्यवादियों” (Historical Nihilists) द्वारा की गई ऑनलाइन अपमानजनक टिप्पणियों को रिपोर्ट करने के लिए हॉटलाइन शुरू की है?

उत्तर- चीन


Q12. किस फिल्म ने ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) – बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीता?

उत्तर- Nomadland


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles