Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 April 2021 in Hindi

Apr 20, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, January Current Affairs,

Q1. राष्ट्रीय लोक दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर- 21 अप्रैल


Q2. किस राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है ?
उत्तर- छत्तीसगढ़


Q3. ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट किस ट्रेवल कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है ?
उत्तर- क्लियरट्रिप


Q4. लघु उद्योग विकास बैंक का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है ?
उत्तर- शिवसुब्रमणियम रमण


Q5. इंक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में किस देश ने पहला स्थान हासिल किया है ?
उत्तर- स्वीडन


Q6. हाल ही में PM मोदी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित कितनी किताबो का विमोचन किया है ?
उत्तर- 4  किताबे (लेखक-किशोर मकवाना)


Q7. किस कंपनी ने महाराष्ट्र में 200 क्यूबिक मीटर प्रतिघंटे की उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है ?
उत्तर- इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO)


Q8. 1 मई से किस आयु वर्ग से ज्यादा के लोगो को Covid 19 वैक्सीन लगायी जाएगी ?
उत्तर- 18 वर्ष


Q9. किस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मराठी निर्देशक का 78 वर्ष की आयु में निधन हुआ है ?
उत्तर- सुमित्रा भावे


Q10. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप के लिए कौनसी योजना लांच की है ?
उत्तर- स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) 


Q11. नासा के किस हेलीकॉप्टर ने 19 अप्रैल 2021 को मंगल ग्रह पर सफल उड़ान भरी है ?
उत्तर- Ingenuity Mars Helicopter 


Q12. जेंडर संवाद इवेंट किस मंत्रालय की पहल है ?
उत्तर- ग्रामीण विकास मंत्रालय

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles