Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 21 April 2021 in Hindi

Apr 21, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, April Current Affairs,

Q1. विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर- 21 April


Q2. किस देश द्वारा भारत में पहला “मेगा फूड पार्क” लांच किया गया है, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं ?
उत्तर- इटली


Q3. किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस, 2021 के अक्तूबर माह में अपने ‘लूनर 25’ मिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है ?
उत्तर- रूस


Q4. पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वालो को दंडित करने के लिए किस देश ने 'इकोसाइड' विधेयक को मंजूरी दी है ?
उत्तर- फ्रांस


Q5. हाल ही में नासा के हेलीकाप्टर ने मंगल ग्रह पर सफल उड़ान भरी और लैंडिंग की, उसका नाम क्या है ?
उत्तर- इंजेनुइटी मार्स हेलीकाप्टर


Q6. Covid 19 के उपचार में उपयोगी किस टीके से सरकार ने आयात शुल्क हटा दिया है ?
उत्तर- रेमिडेसिविर


Q7. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- 142 वें स्थान पर


Q8. क्यूबा के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का क्या नाम है ?
उत्तर- मिगेल डियाज केनेल


Q9. भारत में बैंकिंग सुधारो का जनक किन्हे कहा जाता है, जिनका 20 अप्रैल 2021 को निधन हुआ है ?
उत्तर- एम नरसिंहम (RBI के पूर्व गवर्नर)


Q10. अत्यधिक ऊंचाई पर तैनात सैनिको के लिए किस संस्था ने नयी ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित है ?
उत्तर- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)


Q11. LIC ने किस पेमेंट प्लेटफार्म को ऑनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत किया है ?
उत्तर- पेटीएम  

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles