Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 April 2021 in Hindi

Apr 24, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, April Current Affairs,

Q1. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 24 अप्रैल 


Q2. नासा के किस रोवर ने मंगल ग्रह के वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध करके ऑक्सीजन में बदलकर इतिहास रच दिया है ?
उत्तर- परसिवरेंस रोवर


Q3. जायडस कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड की किस दवा को DGCI ने मंजूरी दे दी है, जो कोरोना के इलाज में प्रभावी बताई जा रही है ?
उत्तर- वीराफीन


Q4. एशिया फोर्ब्स की अंडर 30 सूची में शामिल विभा हरीश किस शहर से संबंध रखती है ?
उत्तर- बेंगलुरु


Q5. अमेरिका की पहली भारतीय अमरीकी महिला अटॉर्नी जनरल कौन है ?
उत्तर- वनिता गुप्ता


Q6. NASSCOM ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किसे चेयरपर्सन नियुक्त किया है ?
उत्तर- रेखा मेनन


Q7. बॉलीवुड के किस दिग्गज अभिनेता का 23 अप्रैल 2021 को कोविड 19 से निधन हो गया है ?
उत्तर- ललित बहल


Q8. IPL में 6 हजार रन बनाने वाला पहला खिलाडी कौन है?
उत्तर- विराट कोहली


Q9. हाल ही चर्चा में रहा टेबल माउंटेन नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
उत्तर- साउथ अफ्रीका


Q10. इस देश ने क्रिप्टोकरेन्सी पेमेंट पर बैन लगा दिया है ?
उत्तर- तुर्की


Q11. PM मोदी ने हाल ही में 'लीडर्स समिट ऑन क्लाइमेट' में भाग लिया था, इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की थी ?
उत्तर- अमेरिका (जो बाइडेन द्वारा)


Q12. कोविड 19 महामारी से उभरने और भावी संकटो को दूर करने के लिए बांग्लादेश को कौनसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन 250 million US डॉलर देने जा रहा है ?
उत्तर- वर्ल्ड बैंक

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles