Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 05 May 2021 in Hindi

May 05, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. हाल ही में जम्मू कश्मीर के किस पूर्व राज्यपाल का निधन हुआ है ?
उत्तर- जगमोहन मल्होत्रा


Q2. किस राज्य सरकार ने आगामी 2 महीनो के लिए राशनकार्ड धारको को मुफ्त राशन देने की घोषणा की है ?

उत्तर- दिल्ली 


Q3. भारतीय रिज़र्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर कौन है ?
उत्तर- टी रवि शंकर


Q4. देश में बढ़ रहे कोरोना मामलो की वजह से किसने IPL 2021 को रद्द करने की घोषणा कर दी है ?
उत्तर- BCCI 


Q5. हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने सन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर- थिसारा परेरा


Q6. हाल ही में किस देश ने इबोला वायरस के प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा की है ?
उत्तर- कांगो 


Q7. बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने तलाक लेने की घोषणा की है ? बिल गेट्स की पत्नी का क्या नाम है ?
उत्तर- मेलिंडा गेट्स 


Q8. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए कार्यकारी अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर- रिटायर्ड जज प्रफ्फुल चंद्र पंत 


Q9. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 03 मई 


Q10. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- 142 वें


Q11. हाल ही में किस मशहूर पत्रकार, चित्रकार और साहित्यकार का Covid 19 के चलते निधन हो गया है ?
उत्तर- प्रभु जोशी


Q12. हाल ही में कहाँ डायनासोर के 10 करोड़ साल पुराने जीवाश्म मिले है ?
उत्तर- मेघालय


Q13. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के किस आरक्षण को निरस्त कर दिया है ?
उत्तर- नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत से ज्यादा मराठा आरक्षण


Q14. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 4 मई


Q15. हाल ही में किस राज्य ने मिट्टी के खिलोनो को GI टैग देने की घोषणा कर दी है ?
उत्तर- तमिल नाडु

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles