Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 6 May 2021 in Hindi

May 06, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. प. बंगाल में ममता बनर्जी ने कौनसी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ?
उत्तर- तीसरी बार


Q2. नासा के किस अंतरिक्ष यान ने शुक्र ग्रह पर प्राकृतिक रेडियो सिग्नल की खोज की है ?
उत्तर- पार्कर सोलर प्रोब


Q3. भारत और किस देश के बीच प्रवास व आवागमन संबंधी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी गयी है ?
उत्तर- ब्रिटेन


Q4. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष का निधन हुआ है? उनका नाम क्या है ?
उत्तर- अजित सिंह 


Q5. हाल ही में रिज़र्व बैंक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कितने करोड़ रूपये कर्ज के रूप में देने की घोषणा की है?
उत्तर- 50 हजार करोड़


Q6. भारतीय सेना ने किस राज्य में पहला ग्रीन सोलर एनर्जी प्लांट शुरू किया है ?
उत्तर- सिक्किम


Q7. किस योजना के तहत कुकिंग ऑइल बेस्ड बायो डीजल सप्लाई को लांच किया गया है ?
उत्तर- एक्सप्रेशन ऑफ़ इंट्रेस्ट योजना


Q8. हाल ही में RBI ने विवेकपूर्ण मानदंडों का पालन न करने के कारण किस बैंक पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक 


Q9. सिटी बैंक ने भारत में covid 19 से राहत पहुंचाने के लिए कितनी धनराशि देने की घोषणा की है ?
उत्तर- 200 करोड़


Q10. विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 5 मई


Q11. किसे यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- मारिया रेसा


Q12. विश्व हाथ स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 5 मई 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles