Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 May 2021 in Hindi

May 07, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. इकनोमिक अफेयर्स की कैबिनेट कमिटी ने किस बैंक के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी है ?
उत्तर- IDBI 


Q2. किस फार्मास्यूटिकल कंपनी ने बच्चो के लिए Covid 19 वैक्सीन का निर्माण कर लिया है ?
उत्तर- फाइजर


Q3. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
उत्तर- MK स्टालिन


Q4. मेघालय में किस डाइनोसॉर के 10 करोड़ साल पुराने जीवाश्म मिले है ?
उत्तर- सॉरोपोड डायनासोर 


Q5. 7 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर- विश्व एथलेटिक्स दिवस


Q6. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का निधन हुआ है ? वे किस पार्टी से संबंधित थे ?
उत्तर- राष्ट्रीय लोक दल 


Q7. बंगाल में स्कूली बच्चो की किताब में किस दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता की तस्वीर को शामिल किया गया है ?
उत्तर- सुशांत सिंह राजपूत


Q8. इंटरनेशनल नो डाइट डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 6 मई 


Q9. पर्वत धारा योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश


Q10. चीन ने किस देश के साथ आर्थिक समझौते को निलंबित कर दिया है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया 


Q11. Covid 19 से निपटने के लिए भारतीय सशस्त्र बल ने कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है ?
उत्तर- CO-JEET 


Q12. फाइजर द्वारा निर्मित बच्चो की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौनसा है ?
उत्तर- कनाडा 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles