Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 8 May 2021 in Hindi

May 08, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. भारत का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन WAH 12B कितने हॉर्स पावर का है ?
Ans. 12000 हॉर्स पावर


Q2. स्टारशिप एसएन 15 किस स्पेस कंपनी से संबंधित है ?
Ans. स्पेसएक्स


Q3. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans. एन रंगास्वामी


Q4. किस राज्य सरकार ने आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है ?
Ans. हरियाणा


Q5. बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) का 61वां स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
Ans. 7 मई 2021 


Q6. किस राज्य सरकार को टीके के प्रायोगिक वितरण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है ?
Ans. तेलंगाना


Q7. IT कंपनी इनफ़ोसिस ने Covid 19 से लड़ने के लिए कितने रुपयों की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है ?
Ans. 100 करोड़


Q8. MK स्टालिन किस राज्य के मुख्यमंत्री बने है ?
Ans. तमिलनाडु


Q9. विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 8 मई


Q10. दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना किस राज्य से जुडी है ?
Ans. गोवा


Q11. ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेण्टर की शुरुआत किस राज्य में की गयी है ?
Ans. महाराष्ट्र

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles