Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 9-10 May 2021 in Hindi

May 10, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. हाल ही में DGCI ने कोरोना की किस ड्रग को आपातकालीन मंजूरी दी है ?
Ans. 2 डी ऑक्सी डी ग्लूकोस


Q2. देश में दवाई और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर किसने टास्क फाॅर्स का गठन किया है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट


Q3. दोस्त फॉर लाइफ मोबाइल ऍप किसने लांच किया है ?
Ans. CBSE 


Q4. 7 मई 2021 को किस जाने माने म्यूजिक कंपोजर का निधन हुआ है ?
Ans. वनराज भाटिया


Q5. चोरी की गयी सांस्कृतिक सम्पत्ति की पहचान के लिए इंटरपोल ने कौनसा ऍप लांच किया है ?
Ans. ID Art 


Q6. असम राज्य के 15वें CM का क्या नाम है ?
Ans. हिमंत बिस्वा सरमा


Q7. हाल ही में महिला सैन्य पुलिस का कौनसा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है ?
Ans. पहला


Q8. जर्मनी फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा को किसने 9वीं बार जीता है ?
Ans. बायर्न म्यूनिख 


Q9. CO -JEET ऑपरेशन किस के द्वारा शुरू किया गया है ?
Ans. भारतीय सशस्त्र बल


Q10. महाराणा प्रताप का जनमोत्स्व कब मनाया जाता है ?
Ans. 9 मई 


Q11. एलीफैंट इन द वॉम्ब किताब किसने लिखी है ?
Ans. बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोएचलिन


Q12. लॉरेस स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसे मिला है ?
Ans. नाओमी ओसाका 


Q13. लॉरेस स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसे मिला है ?
Ans. राफेल नडाल

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles