Q1. किस देश ने फाइजर बायोनटेक द्वारा निर्मित Covid 19 वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चो पर इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है ?
Ans. अमेरिका
Q2. कनेक्टेड कॉमर्स नाम से हाल ही में किसने रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. नीति आयोग और मास्टरकार्ड ने
Q3. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने कितनी तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया है?
Ans. 831 मीट्रिक टन
Q4. हर घर जल के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला चौथा केंद्र शासित प्रदेश कौनसा है ?
Ans. पुडुचेरी
Q5. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 12 मई
Q6. 2020 की जनगणना के अनुसार चीन की जनसँख्या कितनी है ?
Ans. 1.411 बिलियन
Q7. अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए संजीवनी वाहन नाम से किस राज्य सरकार ने ट्रक लांच किया है ?
Ans. झारखंड
Q8. पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिशनर बनने वाली पहली हिन्दू महिला का नाम क्या है ?
Ans. सना रामचंद्र
Q9. बारबोरा स्ट्रायकोवा ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है ? वे किस खेल से जुडी है ?
Ans. टेनिस
Q10. औरो छात्रवृत्ति कार्यक्रम किस राज्य में शुरू किया गया है ?
Ans. त्रिपुरा
Q11. अमेरिका की नेशनल अकादमी ऑफ़ साइंसेज में किसे भारतीय मुल के वैज्ञानिक को चुना गया है ?
Ans. सुभाष घोष
Q12. नासा के नए अध्यक्ष कौन है ?
Ans. बिल नेल्सन